हरियाणा के यमुनानगर में सरपंच-पंच के लिए हो रहा मतदान दिन चढ़ने के साथ ही जोर पकड़ता जा रहा है। 6 बजे तक 83.3 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। करीब 4 लाख 9 हजार 659 लोग अपना वोट डाल चुके हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। यमुनानगर में 449 सरपंच और 1128 पंचों के लिए बुधवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। 5 लाख 14 हजार 576 मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए डालेंगे। मतदान का समय पूरा हो गया है। अब कुछ देर बाद वोटों की गिनती होगी।
कस्बा छछरौली के गांव कोट बसावा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर 10 पर सरपंच पद के 2 प्रत्याशियों के समर्थक वोट डालने को लेकर हुए आमने-सामने हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे मतदाताओं को केंद्र से बाहर निकाला। मतदान जारी है।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बसावा में बने मतदान केंद्र में लोग सुबह से ही भारी संख्या में पहुंचना शुरू हो गए थे। पंच पद प्रत्याशी तमन्ना ने कहा कि पंच पद के उन्होंने पहली बार नामांकन किया है और वह इस चुनाव को लेकर बेहद ही उत्साहित है। पंचायत गांव के शासन को चलाने के लिए सबसे छोटी इकाई होती है। इसमें पढ़े-लिखे व्यक्तियों द्वारा पंच उम्मीदवारों का चयन करना बेहद खुशी की बात है।
वह एक बैंक में प्राइवेट नौकरी करती थी, लेकिन चुनाव के लिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी। इस बार चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ-साथ पंच पद चुनाव के लिए बेल्ट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है। पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंद किए गए। तीनों बूथों पर सरपंच पद के लिए 4 और पंच पद के लिए 6 लोग चुनाव लड रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.