डेरा सिरसा की साध संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सामान देकर उसकी मदद की। शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सेवादार इंदू, शिमला, शोभा इन्सां, रीना इन्सां व गुलशन इन्सां ने बताया कि गीता कॉलोनी रादौर निवासी यज्ञदत्त काफी समय से बीमारी से ग्रस्त है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसकी बेटी की शादी की उन्हें जानकारी मिली थी। जिस पर उन्होंने यज्ञदत्त की बेटी की शादी में एक अलमारी, दो डबल बेड के गद्दे व 35 बर्तन दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.