घुमारवीं HRTC सब-डिपो में खुला कैश काउंटर:परिचालकों को नहीं जाना पड़ेगा बिलासपुर; मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया शुभारंभ

बिलासपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घुमारवीं में कैश काउंटर का शुभारंभ करते मंत्री राजेंद्र गर्ग। - Dainik Bhaskar
घुमारवीं में कैश काउंटर का शुभारंभ करते मंत्री राजेंद्र गर्ग।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में HRTC के घुमारवीं सब-डिपो के परिचालकों को रूट से वापस लौटने पर कैश जमा करवाने के लिए अब बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा। शनिवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं सब-डिपो के कैश काउंटर का शुभारंभ किया। यह सुविधा शुरू हो जाने से परिचालक अब घुमारवीं सब-डिपो में कैश जमा करवा सकेंगे।

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में HRTC का सब-डिपो 2019 में शुरू हुआ था। चूंकि इसमें कैश जमा करवाने की व्यवस्था नहीं थी, लिहाजा किसी भी रूट से वापस लौटने पर संबंधित बस के परिचालक को कैश जमा करवाने के लिए बिलासपुर डिपो जाना पड़ता था। इससे उनका समय बेवजह बर्बाद होता था। अब वे घुमारवीं सब-डिपो के कैश काउंटर पर न केवल कैश जमा करवा सकेंगे, बल्कि नए टिकट भी उन्हें इसी काउंटर पर मिल जाएंगे। उन्होंने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया।

गर्ग ने कहा कि HRTC प्रदेश की जनता को परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रही है। सरकार निगम के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही है। HRTC के बेड़े में नई बसें जोड़ी जा रही हैं। साथ ही चालकों-परिचालकों समेत अन्य श्रेणियों के पद भी भरे जा रहे हैं। सरकार ने महिला यात्रियों को बस किराए में जहां 50 फीसदी छूट दी है, वहीं निगम की ‘राइड विद प्राइड’ टैक्सियों में महिला चालकों के 25 पद भरने का निर्णय भी लिया गया है।