हिमाचल के चंबा जिले के ट्राईबल क्षेत्र भरमौर में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू होने के बाद सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भरमौर में देर रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू होने के चलते कई पंचायतों का संपर्क शेष विश्व व जिला मुख्यालय से कट गया है।
भरमौर की ऊंची चोटियों वाले क्षेत्र मणिमहेश, डल झील, कुगती दर्रा, जालसू जोत सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर 3 से 4 फीट ताजा बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां के पहाड़ व ऊंचे क्षेत्रों वाले गांव एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं।
इन पंचायतों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क
बर्फबारी शुरू होने के बाद यहां के कई संपर्क मार्ग फिर से बंद हो गए हैं। पानी जमना भी शुरू हो गया है। देर रात से ही रुक रुककर हो रही बर्फबारी के कारण एका-एक ठंड बढ़ जाने के कारण लोग घरों में दुबक गए हैं। जानकारी के अनुसार भरमौर के कुगति पंचायत, उरना' क्वांरसी नयाग्रां सहित दर्जनों पंचायतों का संपर्क बर्फबारी के चलते जिला मुख्यालय से कट गया है।
HRTC ने कई मार्गों पर बस सेवा की बंद
बर्फबारी के कारण HRTC ने भरमौर, होली सहित दर्जनों मार्गों पर अपने बस सेवा को ताजा बर्फबारी व फिसलन के चलते बंद कर दिया है। डलहौजी के बाद बर्फबारी देखने के लिए भरमौर में भी पर्यटकों की संख्या देखी जा रही है। यहां पर बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है।बर्फबारी के दौर को देखते प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बर्फबारी में आपात स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार
SDM भरमौर असीम सूद ने कहा है कि प्रशासन बर्फबारी की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा PWD, बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग सहित सभी विभागों को मूलभूत सुविधा सुचारू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भरमौर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के अलर्ट के चलते अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण NH 154A का संपर्क भी भरमौर कट गया है। वहीं, ताजा बर्फबारी को लेकर किसान बागवान भी खुश हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.