चंबा-खजियार मार्ग आवाजाही के लिए बंद:ताजा बर्फबारी होने से मिनी स्विट्जरलैंड का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क कटा

चंबा2 महीने पहले
चंबा-खजियार मार्ग पर गिरी बर्फ को हटाने में जुटी मशीन।

हिमाचल के जिला चंबा में मिन्नी स्विटजरलैंड के नाम से प्रख्यात खजियार में फिर से बर्फबारी होने के चलते चंबा-खजियार मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में लोक निर्माण मंडल चंबा ने इस मार्ग पर बिछी बर्फ की चादर को हटाने के लिए एक बार फिर मशीन लगा दी है।

मौसम के इस मिजाज से खजियार क्षेत्र के लोगों को सड़क व्यवस्था बंद होने के कारण किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग सड़क पर गिरी बर्फ को हटाने में जुट गया है।

ताजा हिमपात से फिर कटा संपर्क
बीते सप्ताह खजियार में बर्फबारी होने की वजह से इस क्षेत्र का जिला मुख्यालय के साथ सड़क संपर्क कट गया था, जिसे लोक निर्माण विभाग में एक दिन बाद फिर से जोड़ दिया था। लेकिन मंगलवार को हुए ताजा हिमपात के कारण फिर से खजियार जिला मुख्यालय से कट गया है।

'मौसम साफ होगा तो बर्फ हटाने का होगा काम'
लोक निर्माण मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता जीत ठाकुर का कहना है कि दोपहर तक तो कम बर्फबारी होती रही लेकिन दोपहर बाद बर्फबारी तेज हो गई थी और शाम तक बर्फ को दौर जारी था। उन्होंने कहा कि बुधवार को अगर मौसम ने साथ दिया तो एक बार फिर से खजियार मार्ग पर गिरी बर्फ को हटा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...