चंबा में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन:विधायक नीरज नैय्यर बोले- अडाणी ग्रुप को मिला संरक्षण, हिंडन वर्ग रिपोर्ट की हो जांच

चंबा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एलआईसी कार्यालय चंबा के बाहर कांग्रेस विधायक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते। - Dainik Bhaskar
एलआईसी कार्यालय चंबा के बाहर कांग्रेस विधायक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते।

हिमाचल के चंबा में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व अडाणी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि अडाणी ग्रुप ने गलत हथकंडे अपना कर शेयर मार्केट व स्टॉक मार्केट में कामकाज किया है, जिसका हाल ही में सामने आई हिंडन वर्ग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से कंपनी शेयर व स्टॉक मार्केट में औंधे मुंह गिर गई है।

इस कारण देश की भारतीय जीवन बीमा व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भारी नुकसान पहुंचा है।

40 करोड़ लोगों ने SBI में किया निवेश
सदर विधायक चंबा नीरज नैय्यर ने कहा कि देश में 29 करोड़ लोगों ने LIC में निवेश किया है। 40 करोड़ देशवासियों ने SBI में निवेश किया है। अडाणी कंपनी की गलत नीतियों व उसके गलत हथकंडों की वजह से इन सभी निवेशकों के हजारों, लाखों करोड़ रुपए डूब गए हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए।

देश के लोगों की डूबी खून-पसीने की कमाई
ताकि मामले की सच्चाई देश के सामने आ सके। कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश के लोगों की खून पसीने की कमाई डूब गई है। केंद्र सरकार मुंह देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही कहती रही है कि देश की चंद कंपनियों को केंद्र सरकार की शरण प्राप्त है। इस पूरे मामले ने कांग्रेस की इस बात को पुख्ता कर दिया है।