हिमाचल के चंबा स्थित पर्यटन स्थल डल्हौजी-खजियार में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी की वजह से होटल मालिकों और दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं। मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, जिसके चलते यहां हर तरफ बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है। डलहौजी में भी बर्फबारी होने से यहां आए पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।
वहीं, जिला मुख्यालय को कांगड़ा के साथ जोड़ने वाला सबसे कम दूरी वाला चंबा-चुवाड़ी-जोत मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है।
चुवाड़ी से कड़ा संपर्क
चंबा-जोत मार्ग पर सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। शाम तक यहां भी बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। इस कारण यहां मौजूद वाहनों के पहिए जम गए हैं। अगले कुछ दिनों तक जिला मुख्यालय चंबा का चुवाड़ी से सीधा सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
मौसम साफ होने पर खुलेंगी सड़कें
लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जिला चंबा की 1 दर्जन से अधिक सड़कें बर्फबारी व बारिश की वजह से प्रभावित हुई हैं। मौसम खुलते ही इन सड़कों को फिर से आवाजाही के लिए खोलने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.