चंबा में अधेड़ ने किया सुसाइड:छोटे भाई के क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाया, मानसिक रूप से रहता था परेशान, उपचार चल रहा था

चंबा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के जिला चंबा के सलूणी में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले पर CRPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई की। पुलिस थाना किहार के SHO बाबूराम ने मामले की पुष्टि की है।

छोटे भाई ने दीवान को फंदे पर झूलते देखा
SHO बाबूराम ने बताया कि घटना सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले संडला गांव की है। मृतक की पहचान दीवान चंद पुत्र हेमू निवासी गांव कलवा तहसील सलूणी के रूप में हुई। वह NHPC में कार्यरत अपने छोटे भाई के साथ उसके सरकारी क्वार्टर में रहता था। इसी क्वार्टर में बुधवार शाम को दीवान चंद ने फंदा लगा लिया। उस वक्त दीवान घर पर अकेला था।

SHO ने बताया कि जब छोटा भाई क्वार्टर पर आया तो उसने बड़े भाई दीवान चंद को फंदे पर लटका पाया। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि दीवान चंद मानसिक रूप से परेशान था और उसका उपचार चल रहा था।