हिमाचल के चंबा कांग्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़कर BJP पर आरोपों की बौछार कर दी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा अपने पूर्व शासनकाल के काले कारनामों व नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए जनता को गुमराह करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश कांग्रेस सरकार को बने हुए महज 3 माह हुए, लेकिन भाजपा की अभी से सत्ता से बाहर होते ही बिन पानी मछली की स्थिति बन गई है। इसलिए पूर्व भाजपा सरकार के नुमाइंदे जगह-जगह रैलियों को आयोजित करके कांग्रेस सरकार से 10 गारंटी मांग रहे हैं।
आनन-फानन खोले सैकड़ों संस्थान
लेकिन वे ये भूल गए हैं कि पिछली सरकार ने पांच सालों के कार्यकाल में केंद्र सरकार से भारी भरकम ऋण लेकर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनावी वर्ष में वोट बैंक जुटाने के लिए आनन-फानन में सैकड़ों संस्थान खोल दिए। जबकि इसके लिए पर्याप्त बजट की बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं की।
प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आर्थिक साख को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावशाली निर्णय लिए गए हैं तो इन पर भाजपाई सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
हमीरपुर चयन बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहा
पांच वर्षों से हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहा। बेरोजगारों का भविष्य पूरी तरह से दांव पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस की बात कहते रहे, लेकिन प्रदेश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
CM सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश करेंगे
उन्होंने कहा कि OPS पर कभी भी पूर्व सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की, जिस कारण पिछली सरकार में कर्मचारी अपने हितों के लिए संघर्षशील रहे। ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही अपना प्रथम बजट प्रस्तुत करने वाले हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह बजट एक अद्वितीय बजट होगा। जिसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.