हिमाचल का गृह रक्षक इन दिनों भारी आर्थिक व मानसिक परेशानी के दौर का सामना करने को मजबूर है। इसकी वजह यह है कि बीते 3 माह से वेतन की अदायगी नहीं हो पाई है। जिस कारण इस वर्ग को भारी आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहड़िया ने कहा कि कुछ माह पूर्व हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान गृह रक्षकों द्वारा दी गई ड्यूटी का भी अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर, ऊना व जिला चंबा के गृह रक्षकों को वेतन नहीं मिला है।
2021 में VVIP ड्यूटी का भी नहीं हुआ भुगतान
इसके अलावा 2 वर्ष पूर्व फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री के कुल्लू दौरे के दौरान VVIP ड्यूटी देने वाले गृह रक्षकों को अभी तक उसका भी भुगतान नहीं किया गया है। 2021 में प्रदेश में हुए पंचायती राज उप-चुनाव में ड्यूटी देने वाले HHG के जवानों को उसकी अदायगी भी नहीं की गई है।
वेतन न मिलने से बच्चों को कैसे पढ़ाएं
हिमाचल के कुछ जिलों में फरवरी माह तक का वेतन दे दिया गया है, लेकिन जिन जिलों में बीते 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है। वहां के गृह रक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी नए शिक्षा सत्र में बच्चों की एडमिशन, किताबें व वर्दियां लेने के रूप में पेश आ रही हैं। पूरे प्रदेश का गृह रक्षक पूरी तरह से हताश व निराश है।
अधिकारियों ने नहीं की सुनाई मुख्यमंत्री से गुहार लगाई
मुख्यमंत्री से अब गृह रक्षकों को गुहार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अपने वेतन को पाने के लिए प्रदेश का गृह रक्षक अपने विभाग के बड़े अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुका है, उसका कोई परिणाम अब तक नहीं मिला है। यही वजह है कि अब इस वर्ग को प्रदेश मुख्यमंत्री से यह मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.