चंबा में 3 चरस तस्कर गिरफ्तार:602 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, पठानकोट-भरमौर हाईवे पर नाके पर कार की तलाशी में मिला

चंबा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चरस मामले में पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई ऑल्टो कार। - Dainik Bhaskar
चरस मामले में पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई ऑल्टो कार।

हिमाचल के चंबा जिले की पुलिस ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 602 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पठानकोट-चंबा-भरमौर हाईवे पर तुन्नूहट्टी चेक पोस्ट के पास वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। ASI राजेश कुमार की अगुवाई में टीम चैकिंग कर रही थी। इस दौरान चंबा की ओर से एक ऑल्टो कार आई। पुलिस ने कार को जांच के लिए रुकवाया।

ऑल्टो कार जब्त, आरोपी चंबा निवासी
SP ने बताया कि गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो वे घबरा गए। गाड़ी सवार लोगों की हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो कार से 602 ग्राम चरस बरामद हुई। कार सवार तीनों लोगों को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों की पहचान फजल खान, सुनडार और मजीद अहमद निवासी गनेड़़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने ऑल्टो कार को जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया।

खबरें और भी हैं...