चंबा में आग में झुलसा दुकानदार:तीसा में हीटर सेकते वक्त कपड़ों में लगी, मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन, व्यक्त करीब 20% घायल

चंबा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
तीसा कॉलोनी मोड बाजार, जहां घटना हुई। - Dainik Bhaskar
तीसा कॉलोनी मोड बाजार, जहां घटना हुई।

हिमाचल के चंबा जिले में ठंड से राहत पाने के लिए हीटर सेक रहा व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलस गया। उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है। पुलिस थाना तीसा को यह सूचना मिली तो पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर रपट दर्ज की।

मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र नारद निवासी गांव बुईण डाकघर भंजराडू तहसील चुराह तीसा कॉलोनी मोड में चिकन शॉप चलाता है। बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए वह हीटर सेक रहा था कि उसके कपड़ों में अचानक आग लग गई।

आग से खुद को बचाने के लिए प्रेमलाल चिल्लाया, जिसे सुनकर आस-पड़ोस के दुकानदार व अन्य लोग उसकी दुकान में आए और उन्होंने जैसे-तैसे आग को बुझाया। इस घटना में प्रेमलाल करीब 20% झुलस गया। तीसा पुलिस थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने रपट डाल दी है।