चंबा-तीसा हाईवे पर लैंडस्लाइड:पहाड़ से मलबा-चट्‌टानें और पत्थर गिरे, चुराह घाटी का संपर्क कटा, सड़क के दोनों ओर लगा जाम

चंबा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के चंबा जिले में लैंडस्लाइड हुआ है। चंबा-तीसा हाईवे पर पहाड़ से भारी पत्थर, चट्‌टानें और मलबा आकर गिरा, जिससे सड़क ब्लॉक हो गई। इससे जहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, वहीं चुराह वैली का संपर्क हिमाचल और बाकी दुनिया से कट गया।

मिली जानकारी के अनुसार, चंबा-तीसा मार्ग पर चांजू नामक स्थान के पास चट्टानें गिरने की घटना दोपहर करीब 2:30 बजे घटी। राहत की बात यह रही कि जब लैंडस्लाइड हुआ, उस वक्त नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। वहीं सड़क बंद होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बारिश होने के बाद पहाड़ गीले होने से लगातार कच्चा भाग गिर रहा है।
बारिश होने के बाद पहाड़ गीले होने से लगातार कच्चा भाग गिर रहा है।

खतरे से खाली नहीं हाईवे पर सफर
चुराह निवासी महारत सिंह का कहना है कि चंबा-तीसा सड़क मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में सरकार इस सड़क के उन स्थानों को चिन्हित करने के आदेश जारी करे, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और ऐसे स्थानों को ठीक करे, ताकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान न हो।

3 दिन पहले भी हुआ था भूस्खलन
लोक निर्माण मंडल तीसा के सहायक अभियंता शैलेश राणा का कहना है कि जिस स्थान पर बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है, वह चंबा-तीसा राज्य मार्ग के ठीक ऊपर है। बीते दिनों चुराह घाटी में हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ का कच्चा भाग गिर रहा है। जैसे ही यह रास्ता अवरुद्ध होता है तो विभाग की मौके पर मौजूद मशीन उसे फिर से खोल देती है।

खबरें और भी हैं...