हिमाचल के जिला हमीरपुर की विधानसभा सीट बड़सर से विधायक लखनपाल ने मंगलवार को मैहरे में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोग पानी, बिजली, सड़क की बदहाली को ठीक करवाने के लिए विधायक दरबार पहुंचे।
विधायक ने लोगों को यह आश्वासन दिया की वो जो भी काम हो उन्हें मोबाइल पर ही बता दिया करें, आपके काम घर द्वार पर ही हो जाएंगे।
करीब 70 लोगों की सुनी समस्याएं
स्थानीय लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मैहरे पहुंचे थे, लोगों की लगभग 70 के करीब समस्याएं विधायक के पास आए। उन्होंने लोगों को हर समस्या का शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिलवाया।
पारदर्शिता के आधार पर होंगे विकासात्मक कार्य
जन समस्या सुनने के बाद विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर विकासात्मक कार्यों को आलीजामा पहनाने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा विकासात्मक कार्यों के लिए भाई भतीजावाद ना अपनाएं बल्कि पारदर्शिता के आधार पर विकासात्मक कार्य होने चाहिए।
विधायक लखन पाल पिछले 3 दिनों से मुख्यमंत्री का हमीरपुर दौरे के दौरान उनके साथ व्यस्त थे। जैसे ही मंगलवार सुबह अपने कार्यालय में मैहरे में पहुंचे थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.