नादौन की पंचवटी में रक्तदान शिविर:रक्तदाताओं ने 85 यूनिट ब्लड डोनेट किया, मेडिकल कॉलेज टांडा की टीम ने एकत्र किया रक्त

नादौन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रक्तदान करने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करते डोनर्स। - Dainik Bhaskar
रक्तदान करने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करते डोनर्स।

हिमाचल के हमीरपुर स्थित नादौन के पंचवटी में डोनेट ब्लड एंड सेव लाइव्स नाम से चलाए गए अभियान के तहत हिम हुंडई पंचवटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 85 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए हिम हुंडई के एमडी मुकेश शर्मा व समाजसेवी संदीप शर्मा ने बताया कि इस शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

नादौन की पंचवटी में रक्तदान के बाद डोनर्स।
नादौन की पंचवटी में रक्तदान के बाद डोनर्स।

रक्तदान से बचाई जा सकती है जान
जिसमें 85 दानियों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज टांडा से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने रक्तदान करने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं, ताकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सके।