हिमाचल के हमीरपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना के ताजा रुझान जानने के लिए इस बार आम लोगों को मतगणना केंद्रों पर जमावड़ा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव परिणाम एवं रुझान तुरंत आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है।
पहले चुनावों के नतीजों के दिन मतगणना केंद्रों पर लोग रिजल्ट जानने के लिए पहुंच जाते थे। जिस कारण काफी भीड़-भाड़ व अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता था। वहीं, अधिक संख्या में वाहन मतगणना केंद्र तक पहुंचने के कारण बाजारों व आसपास जाम की स्थिति भी बन जाती थी। लेकिन इस बार इन सबसे निजात दिलाने के लिए चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है ताकि लोग मतदान केंद्रों पर जमावड़ा न लगाएं और घर बैठे ही हर राउंड की जानकारी हासिल करें।
प्रत्येक राउंड के रुझान ऑनलाइन मिलेंगे
8 दिसंबर को मतों की गिनती शुरू होने के बाद प्रत्येक राउंड के रुझान तुरंत ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। हर राउंड के बाद मतगणना के रुझान तुरंत ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। चंद मिनटों में ही आम लोग भारत निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल पर या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर इन्हें जान सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल पर मिलेंगे परिणाम
DC देव श्वेता बनिक का कहना है कि 8 दिसंबर को मतगणना के परिणाम एवं रुझान भारत निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल results.eci.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी परिणाम एवं रुझानों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.