हमीरपुर घरेलू गैस के सिलेंडरों की सप्लाई नियमित नहीं होने की वजह से कई इलाकों में उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना है। शहरी इलाके में पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से यह समस्या पेश आ रही है। बुकिंग के मुताबिक भी गैस की सप्लाई लोगों के घरों तक देरी से पहुंच रही है। शहर के आसपास जिन पंचायत के क्षेत्रों में हमीरपुर से ही गैस सप्लाई की जाती है।
वहां भी सिलेंडरों की अच्छी खासी तादाद सप्लाई होने वाले रोज देखी जा सकती है। क्योंकि जो पॉइंट निश्चित किए गए हैं। उन्हीं पर गैस छोड़ी जाती है और वहां पर आसपास के इलाके के लोग सिलेंडर एक ही जगह पर रखकर गैस सिलेंडर लाने वाली गाड़ी की इंतजार करते हैं।
पिछले सप्ताह भी ऐसी इंतजार कई बार हुई है। सोमवार और मंगलवार को भी आसपास के क्षेत्रों में ऐसी इंतजार होती रही। पूल्ड कॉलोनी में भी इसी इंतजार में लोग थे। लेकिन बाद दोपहर गैस की सप्लाई वहां हो गई।अमरोह, पक्का भरो, दोसड़का और पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास भी गैस की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है। अब क्योंकि सर्दियों का मौसम भी शुरू हो गया है। इसलिए खपत भी निश्चित रूप में बढ़ेगी। ऐसे में पहले से ही विभाग और सरकार को इंतजाम करने चाहिए। ताकि उनकी रूटीन ना बिगड़े और बेवजह की परेशानी भी लोगों को ना झेलनी पड़े।
ट्रकों की हड़ताल वजह बताई जा रही
जानकारी मिली है कि ट्रांसपोर्टेशन की रूटीन बिगड़ने की वजह से या दिक्कत आ रही है पिछले कुछ दिनों से ट्रकों की हड़ताल चल रही थी जिस कारण नियमित सप्लाई नहीं पहुंच पाई। लेकिन जानकारों का कहना है कि हड़ताल तो केवल 4 दिन ही रही है। सप्लाई में यह कमी पिछले डेढ़ सप्ताह से है।
इस पर प्रशासन को निश्चित रूप में चेक अप करना चाहिए। कि कहां-कहां इस तरह की रूटीन बिगड़ रही है। क्योंकि जिन फोकल प्वाइंट पर गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों का जमघट लगता है। और वे दिन भर इंतजार करते हैं। उनमें समय भी निश्चित होना चाहिए। ताकि घंटों इंतजार गैस सिलेंडर के लिए ना करना पड़े।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.