हमीरपुर में चार दिवसीय युवा उत्सव का आगाज:वन एक्ट प्ले का फाइनल राउंड शुरू, स्टूडेंट्स सामाजिक कुरीतियों पर प्रस्तुत किए नाटक

हमीरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उत्सव के दूसरे रोज वन एक्ट प्ले के दौरान अपनी अपनी भूमिका में स्टूडेंट्स।
-मंच पर हो रहे कार्यक्रमों को देखने पहुंचे युवा और अन्य लोग। - Dainik Bhaskar
उत्सव के दूसरे रोज वन एक्ट प्ले के दौरान अपनी अपनी भूमिका में स्टूडेंट्स। -मंच पर हो रहे कार्यक्रमों को देखने पहुंचे युवा और अन्य लोग।

हिमाचल के हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू किए गए चार दिवसीय युवा उत्सव ग्रुप 4 वन एक्ट प्ले का फाइनल राउंड दूसरे दिन शुरू हुआ। इसमें नाहन, कुल्लू, लंच कांगड़ा, मंडी कोटशेरा, हमीरपुर, रामपुर सहित कॉलेज के स्टूडेंट्स कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कलाकारों की ओर से नाटक चेहरे के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों और व्यवस्थाओं को लेकर खूब तंज कसे।

हालांकि उनकी ओर से युवाओं को यह संदेश भी दिया गया कि ऐसी व्यवस्थाओं को सुधारना भी हर किसी का कर्तव्य बनता है।

देर शाम तक चलने वाले उत्सव के कार्यक्रमों में अलग-अलग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने अपने नाटकों के माध्यम से कहीं शिक्षा तो कहीं स्वास्थ्य, यहां तक कि सामाजिक विषयों पर भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। जिन्हें काफी सराहा भी गया। गौतम गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किए जा रहे इस युवा उत्सव में प्रदेश भर के कॉलेजों के स्टूडेंट्स अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए सैकड़ों की तादाद में पहुंचे हुए हैं।

गौतम गर्ल्स कॉलेज में युवा उत्सव में पहुंचे लोग।
गौतम गर्ल्स कॉलेज में युवा उत्सव में पहुंचे लोग।

कुछ बाहर के कॉलेजों से पहुंचे स्टूडेंट्स का कहना था कि यहां शौचालय में पानी की व्यवस्था चरमरा रही है। जिस कारण उन्हें कुछ समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि स्टूडेंट्स का कहना था कि यहां खाने से लेकर पीने के पानी तक की व्यवस्था बेहतर है। वहीं, प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन फाइनल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रविवार को युवा उत्सव का समापन होगा।