हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजयत्व दिवस पर हमीरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि प्रदेश में 500 मेगावॉट की शो योजनाएं स्थापित की जाएंगी। आगामी वित्तीय वर्ष से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। नई निवेश नीति बनाई जाएगी युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जाएगा। पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को गांव स्तर तक रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके।
भ्रष्टाचार नहीं होगा सहन : CM सुक्खू
वह सुख के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज निलंबित किया जा चुका है। विशेष बच्चों के लिए वृद्धा आश्रम के लिए और शक्ति सदनों के लिए त्योहारों और अन्य कार्यक्रमों पर योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश के किसानों और बागवानों के फलों के रेट निर्धारित किए जाएंगे, यह उनकी सहमति से होगा।
मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी
प्रदेश के IGMC, टांडा मेडिकल कॉलेज और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू की जाएगी ताकि लोगों को यहीं पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके और बड़े-बड़े अस्पतालों में जाकर आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। 25 जनवरी को इंदिरा गांधी ने शिमला से पूर्ण राज्य का दर्जा हिमाचल को प्रदान किया था विकास के पथ पर प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार का योगदान की महत्वपूर्ण रहा है।
पिछली सरकार करोड़ों का कर्ज छोड़कर गई
हिमाचल आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। पिछली भाजपा सरकार ने बजट का प्रावधान किए बिना ही सैकड़ों संस्थान खोल दिए, जिससे 5000 करोड़ का आर्थिक वित्तीय बोझ बढ़ गया। करोड़ों का कर्ज छोड़कर पूर्व भाजपा सरकार गई है। कर्मचारियों पेंशनरों डीए और एरियर 4430 करोड़ और 5000 करोड़ का बकाया है। एनपीएस कर्मचारियों का केंद्र के पास 8000 करोड़ फस चुका है। पुरानी पेंशन देने का वायदा पूरा किया गया है इससे प्रदेश के 136000 कर्मचारियों को फायदा होगा क्योंकि प्रदेश की विकास की गाथा कर्मचारी और अधिकारी लिखते हैं।
प्रदेश की सड़काें को बेहतर बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को उत्तरदाई बनाया जाएगा। जन जन तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी क्योंकि मैं भी एक मध्यमवर्गीय परिवार से रहा हूं, ऐसे में भली-भांति जानते हैं कि मध्यम वर्गीय परिवार किस तरह अपना गुजर-बसर करता है। सड़कों का बेहतर निर्माण होगा ताकि सेब मंडियों तक समय पर पहुंच सके। सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग सीधा उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है।
सीमेंट कारखाने बंद होने पर एक दिन में लिया जाएगा फैसला
कार्यक्रम के समापन के मौके यहां अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को पटरी पर लाने के लिए 4 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सीमेंट कारखानों को लेकर मालिक और ट्रक ऑपरेटरों के बीच मनमुटाव चल रहा है। इस मामले पर मैं खुद एक दिन में फैसला लूंगा कि हमें किस दिशा में बढ़ना है। क्योंकि ट्रक ऑपरेटरों की आजीविका का भी ख्याल रखना सरकार का दायित्व है।
सही रास्ते पर आगे बढ़ेगी सरकार
उनके खर्चे और जो ऋण उन्होंने लिए हैं उनके परिवार चलाने को लेकर आर्थिक परेशानी न हो, इसका ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग मंत्री ने भी वार्ता में शामिल होकर मामला हल होने को लेकर बात की थी, लेकिन ट्रक मालिक किराया कम करने पर राजी नहीं हैं। ऐसे में जो भी सही रास्ता होगा उसको लेकर सरकार आगे बढ़ेगी।
संस्थान खोलने के लिए जयराम ठाकुर पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर को चुनावों से ठीक 6 महीने पहले पता नहीं कहां से ऐसी दिव्य शक्ति आई कि वह संस्थानों को ही खोलने लग पड़े, जो बिना बजट के थे। कॉलेजों-शिक्षण संस्थानों में तो केवल वाटर कैरियर ही तैनात थे। भाजपा सरकार हिमाचल को वित्तीय बोझ से दबा कर गई है। 75000 करोड़ का कर्ज छोड़कर गई है। अभी पेंशनर्स और कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के एरियर-भत्ते दिए जाने हैं।
कार्यक्रम में दिखी मौसम की मार
मौसम ने पूरे कार्यक्रम में खलल डाला। रात और सुबह हुई बारिश के कारण पूरा मैदान दलदली हो गया। मैदान में जगह-जगह पर पानी भरा पड़ा है। हालांकि प्रशासन ने ग्राउंड में कंक्रीट डालकर इसे लेवल करने का प्रयास किया, लेकिन मार्च पास्ट करने वालों को ऐसे ही परेड करनी पड़ी।
डीए और अन्य मांगों की नहीं हुई घोषणा
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोई भी घोषणा नहीं की। हालांकि इस बात की पहले उम्मीद जताई जा रही थी, कि कर्मचारियों से संबंधित डीए या अन्य मांगों पर कोई घोषणा हो सकती है।
गेस्ट के लिए वाटरप्रूफ टेंट, कीचड़ वाले रास्ते पर परेड
दूसरी तरफ मुख्य अतिथि की दीर्घा में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया ताकि बारिश से बचाया जा सके। इसी तरह मैदान के चारों तरफ भी लोगों को बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए मैदान में आने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे ग्राउंड में कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण अव्यवस्था का आलम रहा। इसी बीच कीचड़ भरे मैदान में ही पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस के बच्चों की परेड हुई।
पूर्व CM से मिलेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू
राज्यस्तरीय समारोह के बाद CM सुखविंदर सुक्खू पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने उनके घर समीरपुर जाएंगे। इससे पहले वह सर्किट हाउस में लोगों से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि आज वह अपने गृहक्षेत्र नादौन नहीं जाएंगे। अब अगले माह उनका नादौन दौरा होगा।
हमीरपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तस्वीरें...
सर्किट हाउस पहुंचने पर हुई जोरदार नारेबाजी
मुख्यमंत्री कल देर रात जब चंडीगढ़ से सड़क रास्ते से होते हुए हमीरपुर पहुंचे तो उनका जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। बड़सर की सीमा पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के नेतृत्व में सुक्खू का स्वागत किया। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने भी सीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। 10 बजे के बाद जब सीएम हमीरपुर सर्किट हाउस पहुंचे तो जोरदार नारेबाजी होती रही।
उनका समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने का भी कार्यक्रम है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने समीरपुर रोड पर बीते रोज ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर रखी थी। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जब सीएम हेलिकॉप्टर से हमीरपुर नहीं पहुंचे तो यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.