हिमाचल के हमीरपुर स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेला मंगलवार दोपहर से आरंभ हो गया। DC एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देव श्वेता बनिक ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, हवन और झंडा रस्म अदायगी के साथ मेले का शुभारंभ किया।
एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एसडीएम बड़सर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन किया। उसके बाद झंडा रस्म में हिस्सा लिया। तकरीबन 3 माह तक चलने वाले मेले के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी दियोटसिद्ध के अलावा शाहतलाई क्षेत्र में पहुंचनी शुरू हो गई है।
चकमोह गांव के लोग झंडा पालकी उठाकर पहुंचे गुफा
इससे पहले दियोटसिद्ध के साथ लगने वाले चकमोह गांव के बड़ी तादाद में लोग भी पैदल यात्रा के जरिए दियोटसिद्ध पहुंचे। उन्होंने गांव से पालकी में बाबा की मूर्ति और झंडा उठाकर पवित्र गुफा तक पैदल यात्रा की। मेले का विधिवत शुभारंभ होने के बाद DC देव श्वेता बनिक और एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने महिला दीर्घा से बाबा की गुफा के दर्शन कर मन्नत मांगी।
व्यवस्थाओं का भी DC ने लिया जायजा
झंडा रस्म और अन्य परंपराओं के निर्वहन के बाद DC ने मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला संचालन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। देव श्वेता बनिक ने बताया कि चैत्र मास मेले के दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
24 घंटे खुला रहेगा मंदिर
मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है। मंदिर परिसर में सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, बिजली-पानी, चिकित्सा, लंगर, पार्किंग और अन्य सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। दियोटसिद्ध के आस-पास की सभी सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस और होमगार्ड्स की तैनाती की गई है।
DC ने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और मंदिर परिसर में उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.