हिमाचल में विधानसभा चुनावों के चलते भाजपा नेता संतों की 'शरण' में हैं। हिमाचल भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पंजाब के पूर्व संसदीय सचिव अविनाश चंद, पंजाब भाजयुमो के उपाध्यक्ष अशोक सरीन हिक्की व अन्य भाजपा नेता ऊना के श्री बालजी आश्रम पहुंच गए।
संतो से भाजपाइयों की अरदास
उन्होंने जहां प्रमुख संत बालजी, गुरु रविदास समाज के प्रमुख संत संत निर्मल दास जी (जोड़े वाले), डेरा संत बाबा प्रीतम दास, हिमाचल संत सादु संप्रदाय के प्रमुख संत रविंद्र दास (संतोखगढ़), बाबा दीप सिंह वडभाग जी (झलेड़ा), संत रमेश दास शेरपुर वाले, संत समाज ने ऊना बालजी आश्रम मे बैठ कर अरदास कर हिमाचल मे दोबारा भाजपा सरकार बनने की कामना की।
जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी साधु समाज से बात कर आशीर्वाद लिया। इसी कड़ी में जिले में रविदास समाज के प्रमुख संत बाबा देवेंद्र गिरि से कांगड़ा के फतेहपुर से हिमाचल में भाजपा की जीत का आशीर्वाद लिया।
हिमाचल में संत समाज की अच्छी खासी पैठ
काबिले गौर है की निचले हिमाचल में संत समाज की अच्छी खासी पैठ है। डेरा बाबा ब्यास में भी पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी आने से पहले डेरा प्रमुख से मिलने गए थे उसकी भी अच्छी खासी चर्चा रही थी। अब मतदान के ठीक 1 या 2 दिन पहले जिस बड़े स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गैरों की शरण में पहुंच गए हैं।
उससे यह बात साफ हो गई है कि वह सत्ता के लिए कोई भी कोर कसर किसी भी समाज से वोटिंग की चूक ना हो पाए, उस में लगे हुए हैं। ऊना के बाबा बालजी की भी अच्छी खासी श्रद्धालुओं में पैठ है। इसीलिए संत समाज के आशीर्वाद के लिए भी तमाम संभावनाओं को भाजपा के बड़े नेता तलाश रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.