हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा बोले-:क्षेत्र में कोई भी घटना घट रही, उनके नाम का दुष्प्रचार कर रहीं भाजपा-कांग्रेस

हमीरपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार अशीष शर्मा चुनाव प्रचार के दौरान। - Dainik Bhaskar
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार अशीष शर्मा चुनाव प्रचार के दौरान।

हिमाचल के हमीरपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा है कि दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपनी उपलब्धियां गिनाने की बजाय उनके दुष्प्रचार में जुटे हैं। एक के पास तो 5 सालों के कार्यकाल की कोई उपलब्धि गिनाने के लिए नहीं है। ऐसे में अगर हमीरपुर में कोई भी घटना घट रही है तो उसे आशीष के नाम के साथ जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

आशीष ने कहा कि हमारा देश युवा देश है और युवाओं के लिए रोजगार के साधन उत्पन्न करना उनकी प्राथमिकता में है। हमीरपुर में दोनों पार्टियों से युवा शक्ति ने किनारा कर लिया है। यही कारण है कि अब युवा जिसे समर्थन दे रहे हैं। उस पर ये नेता घटिया आरोप लगाकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

आशीष शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत डुग्घा, डिडवीं टिक्कर, अग्घार और नाहलवीं में लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर स्थानीय जनता ने आशीष को खुले दिल से समर्थन दिया। इस मौके पर आशीष ने कहा कि दोनों पार्टियां उन्हें ही प्रतिद्वंदी मान रही हैं। क्योंकि वह सर्वे में नंबर एक पर रहे हैं।

हमीरपुर ग्रामीण क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा का स्वागत करतीं महिलाएं।
हमीरपुर ग्रामीण क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा का स्वागत करतीं महिलाएं।

उन्होंने कहा कि बल्लेबाज हमेशा जीत दर्ज कराता है। जीत दर्ज कराने के बाद वह हमीरपुर की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे। उनका कहना है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यही कारण है कि जब भी गांव-गांव स्तर तक प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, तो लोग उनसे मिलने के लिए भारी संख्या में आगे आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...