PM के दौरे से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन:सुजानपुर स्थित रैली स्थल पर बैग भी नहीं ले जा पाएंगे लोग, भाजपा ने रैली निकालकर बनाया माहौल

हमीरपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुजानपुर में रैली निकालते भाजपा कार्यकर्ता।

हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली में बैग, हैंडबैग, कीमती सामान, पानी की बोतलें, बीड़ी, सिगरेट, लाइटर, माचिस, खाने के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं ले जा पाएंगे। इन तमाम सामग्री को रैली स्थल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है।

SP डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि VVIP के आगमन पर सुरक्षा कारणों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। बताया कि हमीरपुर से सुजानपुर आने वाले सभी बडे़ वाहन सिद्धु चौक व 7 डोली चौक के पास सवारियों को उतार कर पलाही खड्ड (जंगल बैरी रोड) पर खड़ा करेंगे।

इन जगहों पर ये रहेगी व्यवस्था
छोटे वाहनों को दांए-वाएं निर्धारित पार्किंगों पर खड़ा करना होगा। आलमपुर (कांगड़ा) तथा संधोल की ओर से आने वाले बडे़ वाहन व्यास पुल पर सवारियों को उतारने के पश्चात पलाही खड्ड पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करेंगे। चौगान, सुजानपुर के लिए आने वाले सभी लोग बाजार के रास्ते चौगान के लिए जाएंगे। चौरी व पटलांदर की ओर से आने वाले सभी वाहन अपनी सवारियों को खडोला खड्ड के पास उतारेंगे।

वहीं, निर्धारित पार्किंग पर अपने वाहनों को खड़ा कर सकेंगे।

दोपहर 1:30 बजे होगी रैली
काबिले गौर यह है कि रैली दोपहर 1:30 बजे होगी। उधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मोदी पहली बार सुजानपुर आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2014 में वह सुजानपुर आए थे। पार्टी फिर से सरकार बनाएगी और हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सुजानपुर में माहौल को गरमाने का प्रयास किया। रैली में झंडे बैनर और महिलाओं के नाच गाने से सुजानपुर में खूब रौनक रही।