हिमाचल के हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। शुक्रवार को पोलिंग मतदान टीमों को रवाना कर दिया गया। शनिवार को जिले के 531 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। जिले में कुल 417215 मतदाता 32 प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। करीब 10,000 मतदाता नए जुड़े हैं। वैसे जनरल मतदाताओं की बात करें तो उनकी तादाद पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 408768 है।
जिले में कुल मतदान केंद्र 531 हैं, जिनमें 11 अतिसंवेदनशील और 69 संवेदनशील हैं। इनमे भोरंज में कुल 101 पोलिंग स्टेशनों में 2 अतिसंवेदनशील, 7 संवेदनशील, सुजानपुर में कुल 104 में 3 और 15, हमीरपुर में 94 में से 1 और 9, बड़सर में 111 में 14, जबकि नादौन विधानसभा क्षेत्र में 121 में 5 अति संवेदनशील और 24 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं।
हमीरपुर जिला के 274 कुल पोलिंग स्टेशनों से वेबकास्टिंग होगी। जिनमें भोरंज में 54, सुजानपुर में 53, हमीरपुर में 51, बड़सर में 56 और नादौन विस क्षेत्र में 60 पोलिंग स्टेशनों को वेबकास्टिंग के साथ जोड़ा गया है। जहां से उन पोलिंग स्टेशनों का आम लोग प्रसारण देख सकेंगे।
2130 कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में
इस जिले में कुल 531 पोलिंग स्टेशनों पर 2130 कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया को पूरा कराएंगे। इनमें 100 महिला कर्मचारी भी चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र के आधार पर इस बार मतगणना होगी।
8 दिसंबर को यहां होगी मतगणना
वैसे पहली बार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मतदान की मतगणना होगी। इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित हमीरपुर में ही भोरंज विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर 4 की मतगणना होती थी। इसके लिए मतगणना सेंटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरंज, सुजानपुर, बाल स्कूल हमीरपुर, डिग्री कॉलेज बड़सर और डिग्री कॉलेज नादौन को काउंटिंग सेंटर और स्ट्रॉन्ग रूम के तौर पर फाइनल किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.