हमीरपुर में अतिक्रमण पर PWD का एक्शन:JCB से हटाए जा रहे 16 अवैध कब्जे, कई जगह दुकानों के बाहर लगा रही थी सीढ़ियां

हमीरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हमीरपुर में अवैध कब्जे हटाते लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी।

हिमाचल के हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद की और से हुई अतिक्रमण पर कार्रवाई के दूसरे रोज लोक निर्माण विभाग भी सड़क पर उतरा। कोर्ट के आदेश पर जेसीबी के माध्यम से 16 अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। नादौन चौक पर कुछ दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों के बाहर जहां लोहे की सीढ़ियां लगा ली थीं, वहीं कई जगह दुकानों के आगे कंक्रीट बिछा दिया गया था।

अब इस पूरी लाइन में फुटपाथ बनाने की रुकावट भी हल हो गई है। काफी समय से इस तरह के फुटपाथ का काम लटका हुआ था। पीडब्ल्यूडी की टीम ने जेसीबी के माध्यम से इन अवैध कब्जों को हटाया। यहां समस्या यह है कि मेन रोड होने के कारण जहां पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ तक की जगह नहीं है, वही सड़क पर चलने से दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। कुछ दुकानदारों की ओर से यहां अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिसको लेकर विभाग की ओर से उन दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।

हमीरपुर में कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारी।
हमीरपुर में कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारी।

राहगीरों को पेश आती ही परेशानी
वैसे सड़क के दूसरे छोर पर फुटपाथ तो बनाए गए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर यह फुटपाथ का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। इस कारण जहां जहां अवैध कब्जे हैं। वहां से पैदल चलने वालों के लिए तो सड़क किनारे बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सीढ़ियां ही लगा लीं
सड़क के एकदम साथ अवैध कब्जों के दायरे में लोहे की सीढ़ियां आई हैं। जो दुकान के ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए लगाई गईं थीं, लेकिन विभाग की टीम ने उन्हें भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया। हमीरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए लंबे समय से कार्य चल रहा है। लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ पर बनाए जा रहे हैं, लेकिन कई जगह अभी फुटपाथ का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसको लेकर समाजसेवी संस्थाओं की ओर से भी लगातार मांग उठाई जाती रही है। कुछ समय पहले यहां बस स्टैंड के बाहर भी पहले रेहड़ियों को लगाया गया था।

एचआरटीसी कर्मचारियों ने भी तोड़े थे अवैध कब्जे
इसके बाद वहां जब संबंधित लोगों की ओर से अवैध कब्जा कर लोहे के पोल लगाने का कार्य शुरू हुआ तो एचआरटीसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जों को तोड़ दिया था।
अब ताजा कार्यवाही पीडब्ल्यूडी की ओर से हुई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि जहां-जहां भी अवैध कब्जे हैं। उन्हें हटाया जा रहा है। ताकि नियमों की भी अवहेलना ना हो और किसी को भी परेशानी ना उठानी पड़े।