सुजानपुर की गलियों में तेंदुआ:टीहरा पंचायत में ढांगू मोहल्ला के पास CCTV में रिहायशी इलाके में घूमता नजर आया

हमीरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुजानपुर में इन दिनों लोगों को तेंदुए का खौफ सता रहा है।

हिमाचल के सुजानपुर में इन दिनों लोगों को तेंदुएं का खौफ है। सुजानपुर के साथ लगती टीहरा पंचायत के पास वार्ड नंबर 1 में ढांगू मोहल्ला में तेंदुआ CCTV में कैद हुआ। CCTV में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ घर के आसपास घूम रहा है। स्थानीय निवासी सचिन चौधरी ने बताया कि इस इलाके में देर शाम को ठंड के चलते लोगों की आवाजाही कम हो गई है, ऐसे में तेंदुआ बेखौफ यहां घूमता रहता है।

लोगों का कहना है कि तेंदुआ दिखने से अब हर कोई डरने लेगा है। दिन ढलते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। टीहरा के पास वार्ड नंबर 1 की गली के आसपास कई घर हैं। साथ ही जंगल भी है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि गली के पास लोगों की सुरक्षा हेतु पिंजरा लगाया जाए। जिससे कि लोग सुरक्षित रहें। उनका यह भी कहना है कि इस तेंदुए को पकड़ना बेहद जरूरी है।

आसपास के कई गांव के लोग दहशत में
हालांकि सीसीटीवी कैमरे की गिरफ्त में आए इस तेंदुए की चर्चा के बाद आसपास के कई गांव में लोग दहशत में तो हैं ही, लेकिन उन्हें यह भी पता है कि इस इलाके में तेंदुआ होना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि बमसन क्षेत्र में तेंदुए अक्सर पाए जाते हैं। पिछले कुछ समय से न तो इनकी दहाड़ सुनाई दे रही थी और न ही यहां लोगों को ये दिख रहे थे।

अब ताजा घटना के बाद लोगों की दिनचर्या में उनके सुख-चैन पर फर्क तो पड़ा ही है। क्योंकि यह सारा इलाका बेहद पहाड़ी और दुर्गम किस्म का है। जहां पर नाले तो गहरे-गहरे हैं ही। झाड़ियां भी यहां पर काफी हैं। जहां पर यह तेंदुए छिप जाते हैं। ढांगू मोहल्ला के साथ लगने वाले रिया इलाके में भी तेंदुए की दहाड़ रात के समय लोगों को सुनाई दे रही है। मतलब साफ है कि तेंदुआ आसपास ही है।

हरकत में आया फॉरेस्ट विभाग
इस घटना के बाद फॉरेस्ट विभाग भी हरकत में आ गया है। DFO राकेश कुमार का कहना है कि इसकी खबर मिलते ही विभाग की एक टीम को इलाके में भेजा गया है ताकि जरूरी हो तो पिंजरा लगाकर इस तेंदुए को काबू में लाया जा सके। लोगों की राय ली जा रही है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जंगली जानवर है। इसलिए इस क्षेत्र में तेंदुए हैं भी। अभी इनकी संख्या का तो सही पता नहीं है।

लेकिन पिछले काफी समय से किसी तरह की कोई घटना हुई हो, ऐसी सूचना नहीं है। फिर भी एहतियातन विभाग कार्रवाई करेगा।