• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Hamirpur
  • Organized The Reality Show 'Kismein Kitna Hai Dum', Aggar Mannat Got First Place In Junior Category In Hamirpur, Contestants From 4 States Left

10 साल की मन्नत ने किया हिमाचल का नाम रोशन:सोलो डांस प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान, पछाड़े 4 राज्यों के प्रतिभागी

हमीरपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के हमीरपुर में देश के 4 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए टेलेंट के महासंग्राम में अग्घार की मन्नत ने जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जूनियर वर्ग के सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रियलिटी शो किसमें कितना है दम का आयोजन धूरी नजदीक संगरूर में हुआ। रियलिटी शो में भाग लेने के लिए राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल के प्रतिभागी थे।

10 साल की मन्नत ने किया प्रदेश का नाम रोशन

मन्नत ने 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बीच हुए कॉम्पिटिशन में शानदार प्रदर्शन किया। मन्नत की उम्र 10 साल है तथा वह छठी कक्षा में पढ़ती है। वह हमीरपुर जिला के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अग्घार गांव से संबंध रखती हैं। उनकी माता निशा देवी ने बताया कि मन्नत को डांस का बहुत अधिक शौक है। विजेता रहने पर आयोजकों ने मन्नम को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पहले भी मन्नम डांस के क्षेत्र में आयोजित कई बड़े स्तर की प्रतियागिताओं में भाग लेने नाम कमा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...