हमीरपुर में शिक्षा समिति के दफ्तर पर पुलिस रेड:MD ने दी थी शिकायत, प्रिंसिपल टर्मिनेट; फंड्स के दुरुपयोग और अन्य अनियमितताओं का मामला

हमीरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला मुख्यालय पर गांधी चौक के पास स्थित एक शिक्षा समिति की शिकायत पर पुलिस ने उसके कार्यालय पर छापा मारा है। मामला धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं का है। एक निजी स्कूल की शिक्षा समिति के MD ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, शिक्षा समिति ने मामले में कार्रवाई करके संबंधित प्रिंसिपल को टर्मिनेट कर दिया है। ऐसी सूचना मिल रही है कि अब पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और इसमें क्या कुछ सामने आएगा, इसका पता तो छानबीन के बाद ही चलेगा, लेकिन फिलहाल पुलिस ने संबंधित निजी स्कूल की शिक्षा समिति के कार्यालय में पहुंचकर तथ्यों की छानबीन की।

सूत्रों के मुताबिक, उक्त निजी स्कूल कि कुछ और ब्रांच भी हैं। मसला यही है कि इधर-उधर तबादलों को लेकर भी कई तथ्य सामने आए हैं। इसके अलावा समिति पर फंड के इस्तेमाल को लेकर भी कई तरह के सवाल उठे हैं। अब समिति के जो प्रबंध निदेशक हैं, उनकी शिकायत पर यह कार्रवाई शुरू हुई है। गड़बड़झाला क्या है और कौन कर रहा है। इसका पता पुलिस के तथ्य सामने आने के बाद भी जाएगा।

पुलिस को भेजी गई MD की शिकायत की कॉपी।
पुलिस को भेजी गई MD की शिकायत की कॉपी।

मामले पर बात करते हुए समिति के MD अमित ठाकुर ने फोन पर बताया कि पिछले लंबे समय से वह इस शिक्षा समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, लेकिन कई मामलों में समिति के जिन लोगों ने गड़बड़झाला किया है, उसकी सूचना जैसे ही उन्हें मिली, पुलिस को शिकायत दी गई। क्योंकि समिति के फंड्स के दुरुपयोग से जुड़े हुए मामले को सामने लाना जरूरी हो गया था।

गुरुकुल स्कूल के प्रिंसिपल रविंदर पुरी का कहना है कि समिति के MD बेवजह का विवाद खड़ा कर रहे हैं। उनका इस स्कूल को यहां तक लाने में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने जैसे चाहा, वैसे होता रहा, लेकिन अब पता नहीं क्यों, वह इस लालच में आकर ऐसा कर रहे हैं। गुरुवार को अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें तय होगा कि अभिभावक बच्चों को यहां रखना चाहते हैं या उन्हें स्कूल की दूसरी ब्रांच में शिफ्ट किया जाए।