हमीरपुर में लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन इलेक्शन:राज्य कार्यकारिणी चुनी गई; राजन भीमटा को प्रदेश प्रधान पद की कमान, ऊना के पंकज शर्मा उपप्रधान

हमीरपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चुनाव बैठक के बाद सामूहिक चित्र में नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य। - Dainik Bhaskar
चुनाव बैठक के बाद सामूहिक चित्र में नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी का हमीरपुर में गठन किया गया। इन चुनाव के लिए रविवार शाम तक हमीरपुर में चली बैठक में राजन भीमटा को एसोसिएशन की कमान सौंपी गई। चुनावी बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया गया है।

यह चुनाव बैठक अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दरशोक सिंह ठाकुर और महासचिव सोमनाथ जगोता की मौजूदगी में हुई, जिसमें IGMC शिमला के राजन भीमटा को अध्यक्ष, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के रमेश ठाकुर और ऊना के पंकज शर्मा को उप प्रधान, टांडा मेडिकल कॉलेज के यशवंत ठाकुर और मंडी के अमरजीत शर्मा को महासचिव बनाया गया।

महिला विंग में प्रधान के रूप में नेरचौक मेडिकल कॉलेज की प्रेमलता को प्रधान बनाया गया। बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र कुमार को वित्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के विजय ब्लॉक के अध्यक्ष कमल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी हुई समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

खबरें और भी हैं...