हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के कई अधिकारियों में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। बैंक प्रबंधन ने कई मामलों को लेकर 200 से ज्यादा ब्रांच मैनेजरों व अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस मिलने के बाद बैंक के भीतर जबरदस्त हलचल शुरू हो गई है। कारण बताओ नोटिसों के बाद कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की गाज भी गिर सकती है। प्रबंधन द्वारा कामकाज में कोताही बरतने वाले अधिकारी निशाने पर हैं।
ऑडिट में निकली खामियां
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन द्वारा पिछले महीने ऑडिट करवाया गया था। जिसमें शाखाओं में कई प्रकार की खामियां सामने आई हैं। जिसको लेकर कर्मचारी परेशानी में दिख रहे हैं, क्योंकि उनका कामकाज सवालों के घेरे में है। NPA के आधार पर बैंक प्रबंधन ने कर्मचारियों को नोटिस भेजें है।
224 ब्रांच मैनेजरों से जवाब-तलब
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में इस समय तकरीबन 224 ब्रांच हैं और मैनेजर स्तर के अधिकारी तैनात है। प्रबंधन ने जहां भी ऑडिट में गड़बड़ियां पकड़ी हैं, वह सभी मैनेजर्स लपेटे में है। प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर सभी को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद ही प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
MD विनोद कुमार ने बताया कि ब्रांच मैनेजरों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। प्रबंधन को जहां-जहां खामियां मिली हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कई ब्रांच घाटे में हैं तो कई ब्रांचों में लोन की रिकवरी नहीं हो सकी है। जिन ब्रांचों ने अच्छा काम किया है, उन्हें बेहतर काम के लिए प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.