हमीरपुर में बिजली चोरी करने पर 12 हजार जुर्माना:मेन लाइन से जोड़कर कर रहे थे काम; गुप्ता सूचना पर बोर्ड ने की कार्रवाई

हमीरपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इस मकान में की जा रही थी बिजली चोरी। - Dainik Bhaskar
इस मकान में की जा रही थी बिजली चोरी।

हमीरपुर के विद्युत उपमंडल लंबलू के तहत अनुभाग लंबलू के गांव चमनेड में बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। गांव में एक पुराने स्लेटपोश मकान से बिजली चोरी करके पुराने मकान के साथ ही सामने नए मकान का निर्माण कार्य के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा था। वहां टाइल्स, फ्लोरिंग का काम चला था।

बिजली बोर्ड के SDO निखिल ठाकुर ने बताया कि चमनेड गांव में बिजली चोरी करने का मामला आया था। विभाग ने बिजली चोरी करने के मामले में 12 हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि वसूल ली है।

लगातार हो रही बिजली चोरी
लोगों का कहना है कि विभाग को इन बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और इनसे भारी-भरकम जुर्माना वसूला जाना चाहिए। ताकि भविष्य में ये बिजली चोर इस प्रकार की चोरी की घटना को अंजाम न दे सकें। बोर्ड को टीम बना कर चोरी के मामले की छानबीन करनी चाहिए।

लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि चमनेड गांव में सरेआम सर्विस वायर को छीलकर उसमें अन्य तार की कुंडी फंसाकर चोरी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...