HPU में छात्रों का भविष्य दांव पर:NSUI का आरोप- बाहरी कंपनी से ठेके पर चेक कराए पेपर, री-चेकिंग न हुई तो आंदोलन

हमीरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते टोनी ठाकुर।

NSUI प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि हिमाचल यूनिवर्सिटी की कारगुजारी के कारण हजारों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है। ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में हजारों युवाओं के साथ धोखा किया। इस बार पेपर बाहरी कंपनी को ठेके पर देकर चेक कराए गए।

टोनी ठाकुर ने हमीरपुर में कहा कि इस कंपनी ने बिना किसी जिम्मेदारी के जल्दबाजी में पेपर चेक किए। ऊपर से रिजल्ट इतना लेट निकाला कि छात्रों के दो-दो साल बर्बाद हो रहे हैं। बहुत सारे छात्रों को इंटरनल असेसमेंट में ही फेल कर दिया गया। रिजल्ट मात्र 15-16% रहा जो चिंता की बात है।

उन्होंने कहा कि जो छात्र बाकी परीक्षाओं में बेहतरीन अंक लेकर पास हुए, फाइनल में उनका रिजल्ट इतना खराब कैसे आ सकता है? यह सब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की कारगुजारी के कारण हुआ। युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। शिक्षा को पैसे कमाने का धंधा HPU प्रशासन ने बना लिया है।

ठाकुर ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन दोबारा से उनके पेपरों की जांच नहीं कराता है तो NSUI पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। मौके पर उनके साथ अभिषेक राणा शिवांशु, अंकित, साहिल और सनम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...