चुनावी बेला पर बोलती तस्वीरें:रास्तों में सिर पर सामान उठाए वोटरों से हो रहा प्रत्याशियों का सामना

हमीरपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रणजीत 
सिंह महिला वोटर से वोट मांगते हुए। - Dainik Bhaskar
सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह महिला वोटर से वोट मांगते हुए।

जिले भर में चुनाव प्रचार तेज गति से दौड़ने लगा है। इसी कारण सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी कोना छूट न जाए इसके लिए लंबी दौड़ लगा रहे हैं। इसी प्रचार में कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आ रही है जहां चुनाव प्रचार के लिए आजाद प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्हों को आसानी से लोगों तक पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं।

वहीं कई प्रत्याशी डोर टू डोर पहुंचकर पहाड़ी जिंदगी से नजदीक से रूबरू हो रहे हैं। हालांकि वोर्ट्स इन प्रत्याशियों को अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से भी रूबरू करवा रहे हैं। अब उम्मीद भी लगाने लगे हैं कि जिस तरह से नजदीक से उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं जीत के बाद जरुर इनकी समस्याओं को हल करवाने के लिए कार्य करेंगे।

सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह चमियाना में चुनाव प्रचार के दौरान सड़क पर पैदल चल रहे थे तो वहां से घर के रोजमर्रा की सामग्री सिर पर उठाए महिला वोटर से सामना हो गया। इसी तरह हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा जब डोर टू डोर नेहरी गांव में प्रचार कर रहे थे तब एक महिला पीने के पानी का मटका उठाए हुए वहां से गुजरी।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र सिर पर पानी का मटका उठाए महिला से वोट मांगते हुए
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र सिर पर पानी का मटका उठाए महिला से वोट मांगते हुए

दरअसल कई पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए काफी सुविधाओं का भी हर रोज सामना करना पड़ता है। अब वोटिंग होनी है तो प्रत्याशियों की जीत के बाद यह लोग अपनी समस्याओं के हल को लेकर भी उनकी जीत के साथ ही उम्मीद लगाने लगे हैं क्योंकि कई गांव तक लोगों को सुविधाएं लेने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है। इसी बहाने प्रत्याशी लोगों को आश्वस्त भी कर रहे हैं कि उनकी हर समस्या का जीत दर्ज करवाने के बाद हल किया जाएगा।

बल्लेबाज फील्ड में

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा की चुनावी जनसभा में उनके चुनाव चिन्ह को लेकर एक समर्थक बाकायदा बल्लेबाज बनकर पूरी क्रिकेट किट में चुनावी मैदान में डटा हुआ है। जिले में 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर, आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा, नरेश कुमार दर्जी, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर माकपा, प्रवीण कौशल बसपा, अभिनय राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, सुशील आप, आशीष निर्दलीय मैदान में हैं।