सुजानपुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई:व्यास नदी में हो रहा था, पुलिस ने काटे 8 चालान, SHO बोले- माइनिंग माफिया का खात्मा करके रहेंगे

सुजानपुर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
सुजानपुर थाना SHO ललित महंत

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर में पुलिस ने अवैध खनन के 8 मामले दर्ज किए हैं। सुजानपुर जंगलबेरी रोड पर व्यास नदी में खनन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर आरोपियों को पकड़ कर उनके चालान काटे।

SHO ललित महंत ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ इलाके की गश्त पर थे। इस दौरान ​​​​​​​सुजानपुर जंगल बेरी मार्ग पर व्यास नदी में अवैध खनन करते हुए देखा। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर जाकर आरोपियों को पकड़ा और कार्रवाई की।

SHO ने बताया कि ​​​​​​​सुजानपुर जंगल बेरी मार्ग पर व्यास नदी के किनारे अवैध खनन की शिकायतें पुलिस को रोजाना मिल रही थीं। इसलिए पुलिस इलाके में गश्त पर निकली थी। पुलिस का प्रण है कि इलाके से खनन माफिया का खात्मा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...