MLA राजेंद्र राणा ने राजपरिवार से रिश्ता जोड़ा:राजस्थान से किया बेटे का रिश्ता; 22 फरवरी को उदयपुर में होगी शादी

सुजानपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के सुजानपुर के MLA राजेंद्र राणा ने बेटे अभिषेक का रिश्ता राज परिवार से जोड़ा है। अभिषेक का रिश्ता राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की ठिकाना भगवानपुरा रियासत के राव महेंद्र सिंह चुंडावत की पुत्री शैलजा चुंडावत के साथ हुआ है।

अभिषेक राणा के ससुर राव महेंद्र सिंह चुंडावत महाराणा प्रताप के वंशज हैं तथा मेवाड़ के राजघराने से संबंध रखते हैं। विधायक राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर होने वाली पत्नी की फोटो शेयर कर जानकारी दी है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शादी 22 और 23 फरवरी को उदयपुर में होगी। राणा परिवार शादी की तैयारियों को लेकर जुट गया है।

17 और 18 फरवरी को होगी धाम
17-18 फरवरी को स्थानीय लोगों के लिए धाम का आयोजन किया गया है। जिसमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के इलावा इलाके के आसपास के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। शादी की रस्में उनके पटलांदर स्थित घर में निभाई जाएंगी, जबकि चंडीगढ़ में शादी के बाद 25 फरवरी को रिसेप्शन रखी गई है।

खबरें और भी हैं...