सुजानपुर में किराया नहीं देते दुकानदार:नगर परिषद का 65 लाख बकाया, EO बोले- जल्द जमा कराएं पैसा नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

सुजानपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुजानपुर नगर परिषद की दुकानें, जिनका किराया नहीं दिया जा रहा। - Dainik Bhaskar
सुजानपुर नगर परिषद की दुकानें, जिनका किराया नहीं दिया जा रहा।

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नगर परिषद सुजानपुर की दुकानों का कुछ किराएदार बरसों से किराया नहीं दे रहे हैं। किराये की कुल राशि बढ़कर 65 लाख के करीब पहुंच गई है। इस वर्ष का किराया 28 लाख के करीब बना है। वहीं अब नगर परिषद ने किराया न देने वाले दुकानदारों पर सख्ती करने का मूड बना लिया है।

नगर परिषद के अनुसार, अगर जल्द ही दुकानदारों ने अपना बकाया किराया जमा नहीं करवाया तो उनके खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा। सुजानपुर में बस स्टैंड के पास नगर परिषद की कुल 132 दुकानें हैं। इनमें से 38 दुकानें नई हैं और 94 सालों पुरानी हैं। पेंच इन्ही पुरानी दुकानों का फंसा हुआ है।

किराया नहीं दिया तो केस करके खाली कराएंगे दुकानें: EO
इन दुकानों के किरायेदारों में से कई दुकानदारों ने लंबे समय से किराया जमा नहीं करवाया है, जिसके चलते दुकानों के किरायेदारों की देनदारी बढ़कर 65 लाख हो गई है। इनमें से अधिकांश दुकानों का किराया बढ़ते-बढ़ते 65 लाख से ज्यादा पहुंच गया है। कई दुकानदारों का किराया 3 लाख से लेकर 4 लाख के बीच भी है।

नगर परिषद EO संजय कुमार के अनुसार, नगर परिषद ने सख्ती दिखाते हुए उन किरायेदारों को नोटिस जारी किए हैं, जिनका कुल किराया बढ़कर 3 लाख से ऊपर हो गया है। नगर परिषद के अनुसार अगर शीघ्र ही इन किरायेदारों ने अपनी देनदारी जमा नहीं करवाई तो उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया जाएगा।