सुजानपुर सरस मेले में 40 लाख का कारोबार:12 जिलों 5 राज्यों के शिल्पकार आए; DC हमीरपुर ने किया समापन, मेहमानों संग नाटी डाली

सुजानपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सरस मेले में हिमाचली व्यंजनों का स्वाद चखते लोग। - Dainik Bhaskar
सरस मेले में हिमाचली व्यंजनों का स्वाद चखते लोग।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर शहर में 10 दिन चले सरस मेले का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में DC हमीरपुर देबश्वेता बनिक पहुंची। इस मौके पर DC हमीरपुर ने स्वयं सहायता समूह के लोगों के साथ नाटी डाली।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहली बार लगे राष्ट्र स्तरीय सरस मेले को प्रदेश में बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है और इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है।अगली बार सरस मेले में और भी राज्य पार्टिसिपेट करें, ताकि हिमाचल की बाहर की संस्कृति के बारे में भी लोग रूबरू हो सकें।

DC हमीरपुर ने इस अवसर पर सबसे ज्यादा सेल के लिए जिला हमीरपुर के बमसन ब्लॉक के शिव सेल्फ हेल्प ग्रुप, प्रेजेंटेशन और ब्यूटीफिकेशन के लिए कुल्लू के भुंतर के जिया के हडिंबा सेल्फ हेल्प ग्रुप, बेस्ट पैकेजिंग के लिए जिला सिरमौर के सद्भावना सेल्फ हेल्प ग्रुप, बेस्ट डीलिंग के लिए जिला सोलन के कुनिहार के नैना सेल्फ हेल्प ग्रुप को 5100 रुपए का इनाम दिया।

हिमाचल प्रदेश में यह सरस मेला पहली बार आयोजित हुआ। इस मेले में कुल मिलाकर 40 लाख का बिजनेस हुआ है। सरस मेले में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 83 और देश के अन्य 5 राज्यों के 6 सेल्फ हेल्प ग्रुप्स ने हिस्सा लिया।

- राज कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर, DRDA हमीरपुर