हिमाचल कांगडा के कोटला मे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के दौरान पर नाके के दौरान चार युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है। अब इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
देर रात को पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी में चार युवक सवार है। इन युवकों के पास नशे का सामान मौजूद है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी के डैश बोर्ड से 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया। गाड़ी में मौजूद अभिनंदन निवासी पुहारा, मनोज कुमार, निवासी नाधोली, तहसील जवाली,रजत नरपाल, निवासी कुठेहर, तहसील जवाली, मनु कुमार निवासी सिहोलपुरी ( कांगड़ा) को मौके से गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ जारी: SP
कांगड़ा के SP खुशहाल शर्मा ने कहा कि चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की तफ्तीश चौकी कोटला, थाना जवाली द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले और नशा के कारोबार में संलिप्त को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.