हिमाचल के चंबा भरमौर के जंगल में पेड़ काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुंडी बीट के फॉरेस्ट गार्ड विनय कुमार जब जंगल में गश्त कर रहा थे,तो उन्हें जंगल में दो देवदार के पेड़ कटे हुए मिले। इन कटे हुए पेड़ों को लेकर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया।
लुहारका गांव में फॉरेस्ट गार्ड से बदसलूकी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर पेड़ कटे थे,उसके साथ ही लुहारका गांव पडता है। जब इस संबंध मे पूछ्ताछ करने के लिए फॉरेस्ट गार्ड गांव में गए तो एक व्यक्ति प्रदीप कुमार ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। यही नहीं, फॉरेस्ट गॉर्ड के साथ मारपीट भी की गई।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने करवाया मामला दर्ज
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने,मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने वन कानून की धारा 41,42 और IPC की धारा 353,504,506 और 379 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.