हिमाचल के चंबा स्थित जनजातीय क्षेत्र पांगी के शुण पंचायत के बिच्वास गांव के दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक घर स्वाह हो गया। घटना में मकान के भीतर रखा मवेशियों के लिए चारा व सामान जल गया है। वहीं, पीडित परिवार द्वारा सर्दियों के लिए जमा किया राशन भी जलकर राख हो गया है। आग लगने से लाखों को नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद करीब 5 बजे शुण पंचायत के बिच्वास गांव में अचानक दो मंजिला मकान से धुआं निकलने लगा। जब घर के सदस्यों ने जाकर देखा तो घास में आग लगी हुई थी, उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने एकत्रित होकर आग पर काबू किया।
गौरतलब है कि इन दिनों पांगी घाटी में बर्फबारी हुई है। जिस कारण उन्हें आग पर काबू पाने में आसानी हुई। इस घटना में सुनी राम व मंगल चंद प्रभावित हुए हैं। गनीमत रही कि घर में आगजनी के समय कोई भी मौजूद नहीं था। SDM पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही पटवारी व कानूनगो को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है। दोनों परिवारों को 10-10 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.