चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार:दूसरा चकमा देकर फरार, SUI टीम ने गश्त के दौरान पकड़ा, तलाशी में मिली 306 ग्राम चरस

बैजनाथ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा आरोपी चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उससे 306 ग्राम चरस बरामद हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, SIU चंबा की टीम मुख्य आरक्षी परमेश कुमार की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान 2 युवक लचौड़ी चौक पर खड़े थे, जो पुलिस जीप को देखकर घबरा गए। पुलिस ने गाड़ी रोककर शक के आधार पर उनसे पूछ्ताछ की तो एक युवक पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भाग गया। उसने पानी की बोतल भी फैंक दी।

जबकि पिट्‌ठू बैग वह साथ ले गया। पुलिस कर्मियों ने तुरंत दूसरे युवक को दबोच लिया। वहीं बोतल को उठा कर उसको खोल कर देखा तो उसमें 306 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस को धक्का देकर भागे युवक की पहचान लाल चन्द, निवासी करडियो के रूप में हुई। पकड़े गए युवक का नाम रोहित सोनी, पुत्र सुरेश कुमार, निवासी बनीखेत है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।