अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पंजाब में बटाला के पास ट्रक से ड्राइवर का शव बरामद हुआ। मरने वाले की पहचान आमिर चंद निवासी टूंडा, चंबा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई। आमिर चंद अमृतसर की एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। उसकी बॉडी हाईवे पर गांव हरदों झडे के पास मिली।
आमिर चंद अमृतसर से हिमाचल के लिए ट्रक में सामान लेकर आ रहा था। रात हो जाने पर वह बटाला के पास ट्रक सड़क के साइड में लगाकर सो गया। सुबह जब बहुत देर तक ट्रक वहीं खड़ा रहा तो आसपास के लोगों ने ट्रक पर चढ़कर देखा तो आमिर चंद ट्रक के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आमिर चंद की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने उसके पास मिले कागजाज से उसकी पहचान की। इसके बाद उसके परिवार को सूचित किया गया। आमिर का भाई राकेश बटाला पहुंच गया और अपने भाई की बॉडी लेकर गांव के लिए रवाना हो गया। पंजाब में बटाला सदर थाने के ASI हरजिंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.