हिमाचल के कांगड़ा स्थित बैजनाथ के पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में NSUI और SFI के छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। SDM के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
NSUI कैंपस अध्यक्ष अर्चित धीमान, प्रभारी अक्षय राणा, वरुण राणा, यक्षप, आरिफ खान, मोहित, अभय राणा, अभी राजपूत, अनिरुद्ध कटोच, नितीश धीमान, दीपक अश्मित, दिव्यम, शयनी रिया सहित अन्य छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा जो फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित किया गया है, उसमें अधिकांश छात्रों को फेल कर दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है।
उनका कहना है कि छात्रों के भविष्य के खिलाफ जो विश्वविद्यालय खिलवाड़ कर रहा है वो सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर इन छात्रों को फेल किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। छात्रों को मानसिक तनाव भी पैदा हो गया है।
उन्होंने कहा कि अभी उनका प्रदर्शन शांति पूर्वक चला हुआ है, अगर जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को न्याय नहीं दिया तो महाविद्यालय के सभी छात्र सड़कों पर उतरकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.