चंबा में भालू के हमले से व्यक्ति घायल:पत्नी व लोगों के साथ जंगल से घास लेने गया था रमेश कुमार

बैजनाथ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भालू के हमले से घायल रमेश कुमार। - Dainik Bhaskar
भालू के हमले से घायल रमेश कुमार।

हिमाचल के चंबा में जंगल से घास लेने गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। भालू के हमले से व्यक्ति की टांगों में चोटें आई हैं। वहीं, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डाकघर कोहलड़ी के गांव लिंडीबेही का रहने वाला रमेश कुमार पुत्र चेतू राम अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ जंगल में घास काटने गया था। इस दौरान भालू ने अचानक रमेश कुमार पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद रमेश जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर पास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो मदद के लिए पहुंचे। लोगों को आते देख भालू भाग गया।

DFO अमित शर्मा ने कहा कि वन विभाग द्वारा रमेश की पूरी सहायता की जाएगी।

खबरें और भी हैं...