बैजनाथ-पपरोला के रेहड़ी-फड़ी वाले SDM से मिले:रेहड़ियों को लगाने के लिए मांगा उचित स्थान, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

बैजनाथ6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
SDM से मिलने जाते रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोग। - Dainik Bhaskar
SDM से मिलने जाते रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोग।

हिमाचल के कांगड़ा स्थित बैजनाथ और पपरोला बाजार के रेहड़ी फड़ी वालों ने SDM से मुलाकात कर आ रही समस्याओं के बारे मे अवगत कराया। रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों का कहना है कि वो बैजनाथ और पपरोला बाजार में वर्षों से रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रशासन ने उनकी रेहड़ियों को वहां से हटा दिया है। जिस कारण वो पिछले कई दिनों से घर बैठने को मजबूर हैं।

काम न होने के कारण उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी मुश्किल पेश आ रही है। वहीं, बच्चों के भविष्य की चिंता भी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर उन्हें उचित स्थान नहीं मिलता है तो वो फिर से पुरानी जगह ही अपनी रेहड़ियों को लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं SDM सलीम आजम का कहना है कि रेहड़ी-फड़ी वालों ने उनसे मुलाकात की है।

इस बारे में जो भी उचित हल होगा वो किया जाएगा।

ये है मामला
बैजनाथ और पपरोला बाजार में बस अड्डे के पास रेहड़ियां लगाई गई थीं। बैजनाथ में बस अड्डे से बाहर निकलते ही नेशनल हाईवे पर कुछ रेहड़ी वाले अपना कब्जा जमाकर बैठे थे। जिस कारण अक्सर यातायात प्रभावित होता रहता था। वहीं, पपरोला बस स्टैंड के पास बने अटियालो और अन्य जगहों पर कुछ लोग रेहड़ी-फड़ी लगाते थे। जिन्हें पिछले कुछ दिनों पहले वहां से हटा दिया गया है।

प्रशासन का कहना था कि जहां पर यह अपनी रेहड़ियों को लगाते हैं, वहां वो अवैध रूप से सरकारी संपत्ति पर कब्जाकर बैठे हैं। जिस कारण वहां से उनको हटाने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी रेहड़ियों को वहां से हटा लिया था।