मुकेश अग्निहोत्री का बिक्रम ठाकुर पर पलटवार:बोले- एक बार हारने एक बार जीतने का रिवायत उनका, मैं हर बार जीतता हूं

देहरा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डॉ. राजेश शर्मा के लिए प्रचार करते नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री। - Dainik Bhaskar
डॉ. राजेश शर्मा के लिए प्रचार करते नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री।

हिमाचल के कांगड़ा स्थित देहरा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। मुकेश अग्निहोत्री ने यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के हरोली बचाने वाले बयान पर पलटवार किया। कहा कि एक बार हारने एक बार जीतने की रिवायत उनकी है। मैं हर बार जीतता हूं।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी तो कांगड़ा की जमीन पर पैर भी नहीं रखा था और उनका बयान आ गया। तंज कसते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी से आपकी आंख में आंसू आ गए। अगले 10 दिन में हमने शिमला की ओर चलना है। कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर के लोग शिमला की ओर चलो। मुकेश अग्निहोत्री ने देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस में शामिल हुए निर्दलीय प्रत्याशी ईशान शर्मा

कहा कि होशियार सिंह कह रहे थे, कांग्रेस में आना है BJP में जाना है। फिर टिकट नहीं मिली तो BJP में चले गए। फिर सोचने लगे मैं इधर जाऊं मैं उधर जाऊं। वहीं, BJP प्रत्याशी रमेश धवाला पर जमकर हमला बोला। कहा उनको हल्का बदलकर परिवर्तन करके देहरा लाया गया है। लेकिन हमने देहरा को कोहीनूर हीरा दिया है। वहीं, सबसे छोटी उम्र 25 वर्षीय निर्दलीय प्रत्याशी ईशान शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

निर्दलीय प्रत्याशी ईशान शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ।
निर्दलीय प्रत्याशी ईशान शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ।

ईशान जल्द ही अपना नामांकन भी वापस लेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि मेरी पत्नी मेरी चंपी करना भूल गई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बिक्रम सिंह ठाकुर को हरोली की क्यों चिंता हो गई? चिंता तो चुनाव लड़ने वाले को होनी चाहिए। बोले आपको हरोली में ताकत लगानी है लागाइए। आप डबल इंजन की सरकार हैं जो आपको करना है करें। कहा कि 20 दिन बाद भाजपा की सरकार नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...