हिमाचल विधानसभा चुनावों में इस बार राजनीति की तरफ युवाओं का रुझान भी बड़ा है। विधानसभा चुनावों में देहरा सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। जिनमें 2 प्रत्याशी अभी 25 और 26 साल के हैं। सबसे कम उम्र के प्रत्याशी ईशान शर्मा हैं जो कि 25 साल के हैं और ढलियारा वॉर्ड से जिला परिषद सदस्य हैं। जबकि दूसरे प्रत्याशी वरुण कुमार हैं जिनकी उम्र 26 साल है।
बता दें, इन दोनों ही प्रत्याशियों ईशान शर्मा और वरुण कुमार ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है। इस बार देहरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पार्टी टिकट पाने की इच्छा रखने वाले इन दोनों युवाओं को जब मौका नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है।
वहीं इसके मद्देनजर इन दोनों ही युवाओं ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है। वहीं जव निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पेशे से अधिवक्ता हैं और राजनीति में समाज सेवा के उद्देश्य से आए हैं। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और हर गांव को सड़क से जोड़ना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और इसमें काफी हद तक सफल भी हुए हैं।
देहरा के चुनावी 'रण' में इन लोगों ने भरा है नामांकन
वहीं 3 राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जिनमें BJP से रमेश धवाला, कांग्रेस से डॉ राजेश शर्मा और बसपा से हरबंस सिंह। वहीं आम आदमी पार्टी से 2 ने नामांकन दाखिल किया है। जिनमें कर्नल मनीष व बलजीत सिंह हैं। जिसमें बलजीत सिंह आम आदमी पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट हैं।
इसके अलावा 1 महिला सहित 7 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं। जिनमें होशियार सिंह, पुनीता चंबियाल, ईशान शर्मा, वरुण कुमार, विजय कुमार, डॉ केवल कृष्ण नंदा व राकेश कुमार हैं। निर्दलीय विधायक होशियार सिंह फिर मैदान में निर्दलीय उतरे हैं जबकि उनकी पत्नी पुनीता चंबीयाल उनकी कवरिंग कैंडिडेट हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.