• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kangra
  • Dehra
  • Himachal Pradesh Crime News. Crime In Himachal ; Himachal Pradesh News. Crime News. Crime In Himachal. Suicide News. News. News Shimla The Young Man Committed Suicide, Was To Be Married On December 3

ज्वालामुखी में शादी की खुशियां मातम में बदली:मंगेतर से कहासुनी के बाद युवक ने किया सुसाइड, तीन दिसंबर को होनी थी शादी

देहरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक रोहित उर्फ राहुल (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
मृतक रोहित उर्फ राहुल (फाइल फोटो)

हिमाचल के ज्वालामुखी में युवक ने सुसाइड कर जान दे दी। तीन दिसंबर को मृतक की शादी थी। ऐसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रोहित की फोन पर अपनी मंगेतर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद रोहित ने जहरीली दवाई खा ली। आनन फानन में उसे ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया।

जहां से उसकी तबीयत बिगड़ते देख टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यहां पहुंचने से पहले ही रोहित की मौत हो गई। मामला ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत बदोली के गांव दरेक लाहड़ का है।

तीन दिसंबर को थी मृतक की शादी
ग्राम पंचायत बदोली कि प्रधान रीता देवी ने बताया कि तीन दिसंबर को मृतक युवक की शादी थी। लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बीती रात को मृतक युवक की बहन शादी के शगुन गीत गाने अपने मायके आई थी। इस दौरान ग्रामीण महिलाएं भी मौके पर मौजूद थी। जहां युवक ने जहरीली दवाई खा ली। उसके बाद उसे ज्वालामुखी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां तबीयत बिगड़ते देख टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई: डीएसपी
डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी में बीती रात पुलिस को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से सूचना मिली कि एक युवक को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में जहरीली दवाई खाने के बाद इलाज के लिए लाया गया है।

जिसमें 27 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ राहुल पुत्र सुभाष चंद, निवासी बदोली, तहसील ज्वालामुखी की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है।

खबरें और भी हैं...