हिमाचल के कांगड़ा स्थित भरवाई से देहरा NH-503 पर लगे आधुनिक क्रैश रोलर बैरियर्स की वजह से बड़ा हादसा टल गया। ढलियारा के समीप हनुमान मंदिर के पास एक पिकअप संख्या UP17 T 7927 पलट गया। जोकि श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। जिसमें करीब 24 श्रद्धालु सवार थे। श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 9 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है।
दो गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा भयानक भी हो सकता था। लेकिन NH-503 के किनारे लगे क्रैश रोलर वैरियर्स से टकरा कर सड़क पर ही पिकअप पलट गया। सभी श्रद्धालु मोदीनगर यूपी से मां ज्वालामुखी की दिव्य ज्योति लेने आए थे। DSP देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.