धर्मशाला स्टेडियम की फील्ड को मिलेगा नया लुक:जियो सिंथेटिक शीट और इंगलैंड की राई घास लगाई जाएगी, मोटी से पतली रेत बिछाई जाएगी

धर्मशाला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम - Dainik Bhaskar
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड को नया लुक देने के लिए जियो सिंथेटिक शीट बिछाने के साथ इंगलैंड से मांगाई राई घास लगाई जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि आउटफील्ड में प्रयोग हो रही रेत, मिट्टी से न मिले।

जियो सिंथेटिक शीट रेत और मिट्टी में दीवार का काम करेगी। इन्हें आपस में मिलने नहीं देगी। इससे क्रिकेट स्टेडियम में प्रयोग की गई रेत को अधिक समय तक प्रयोग किया जा सकेगा। मैदान में मोटी से लेकर पतली रेत को बिछाया जाएगा। यहां पर पुरानी आउटफील्ड को हटाकर नई आउटफील्ड तैयार करने में जुटी कंपनी सिंथेटिक शीट का प्रयोग करेगी।

मैदान में प्रयोग होगा इंगलैंड का राई घास
मैदान में इंगलैंड से लाई जाने वाली राई घास की बिजाई की जाएगी। यह घास विशेष तरह की घास है, जिसे मैदान के लिए प्रयोग किया जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी के वैन्यू इंचार्ज पी. सोनवाल का कहना है कि स्टेडियम में रेत बिछाने से पूर्व जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी मदद से रेत को सेट करने में मदद मिलती है।

यह है जियो सिंथेटिक शीट
एक मजबूत सिंथेटिक कपड़ा, जिसे आमतौर पर सिविल इंजीनियरिंग निर्माण परियोजनाओं में उपयोग किया जाता है। यह ढीली मिट्टी को स्थिर करता है और कटाव को रोकने के साथ-साथ लॉन सेटिंग के लिए भी उपयोगी होता है।

स्टेडियम में 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता
BCCI के पास भारत में 10 क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें धर्मशाला तीसरे नंबर पर आता है। यहां पर 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस क्रिकेट स्टेडियम की पहचान विदेशों में भी हो चुकी है। कई विदेशी क्रिकेटर धर्मशाला स्थित स्टेडियम को बेहतर बता चुके हैं। समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर इस स्टेडियम को बनाया गया है, जहां पर रिवर एंड और कॉलेज एंड 2 प्रमुख एंड से बॉलिंग होती है।

खबरें और भी हैं...